The Wealth of Nations

non-fiction by एडम स्मिथ

Blurb

द वेल्थ ऑफ नेशन्स स्कॉटलैण्ड के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री एडम स्मिथ की प्रसिद्ध कृति है। इसका प्रथम प्रकाशन 1776 में हुआ था। यह क्लासिअक्ल अर्थशास्त्र की मूलभूत ग्रन्थ है।
औद्योगिक क्रान्ति के पूर्ववर्ती अर्थशास्त्रीय विचारों के साथ इस ग्रन्थ में कार्य विभाजन, उत्पादकता तथा मुक्त बाजार आदि विषयों पर विचार किया गया है।
एड्म स्मिथ के अनुसार कम से कम सरकारी हस्तक्षेप होने पर ही पूंजी का व्यक्तिगत व देश की समृद्धि के लिए सर्वश्रेष्ठ उपयोग किया जा सकता है। उनका मानना था कि मुक्त बाजार में प्रतिस्पर्घा से व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ती हैं, जो किसी भी देश और उसके नागरिकों के लिए हर मायने में फादयेमंद होती है।

First Published

1776

Member Reviews Write your own review

craig.j.bolton

Craig.j.bolton

The single most important work on social theory in the Scottish Enlightenment. Took the author 15 years to write, and was worth every minute of that time.

0 Responses posted in August
Log in to comment